पाठ से
पाठ के आधार पर बताओ कि राजा को पुस्तकों से क्या खतरा था?
राजा को लगता था कि कुछ ऐसे लेखक भी हो सकते हैं जिन्होंने किताबों में सम्राट के खिलाफ अथवा उसके बारे में भला बुरा लिखा हो। राजा को इस बात का खतरा लग रहा था कि इसके कारण उसकी लोकप्रियता को खतरा हो सकता है। इसीलिए उसने किताबों को नष्ट करने का आदेश दिया।